Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2018

केदारनाथ धाम की कथा

इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना का इतिहास संक्षेप में यह है कि हिमालय के केदार श्रृंग पर भगवान विष्णु के अवतार महातपस्वी नर और नारायण ऋषि तपस्या करते थे। उनकी आराधना से प्रसन्न होकर भगवान शंकर प्रकट हुए और उनके प्रार्थनानुसार ज्योतिर्लिंग के रूप में सदा वास करने का वर प्रदान किया। यह स्थल केदारनाथ पर्वतराज हिमालय के केदार नामक श्रृंग पर अवस्थित हैं। पंचकेदार की कथा ऐसी मानी जाती है कि महाभारत के युद्ध में विजयी होने पर पांडव भ्रातृहत्या के पाप से मुक्ति पाना चाहते थे। इसके लिए वे भगवान शंकर का आशीर्वाद पाना चाहते थे, लेकिन वे उन लोगों से रुष्ट थे। भगवान शंकर के दर्शन के लिए पांडव काशी गए, पर वे उन्हें वहां नहीं मिले। वे लोग उन्हें खोजते हुए हिमालय तक आ पहुंचे। भगवान शंकर पांडवों को दर्शन नहीं देना चाहते थे, इसलिए वे वहां से अंतध्र्यान हो कर केदार में जा बसे। दूसरी ओर, पांडव भी लगन के पक्के थे, वे उनका पीछा करते-करते केदार पहुंच ही गए। भगवान शंकर ने तब तक बैल का रूप धारण कर लिया और वे अन्य पशुओं में जा मिले। पांडवों को संदेह हो गया था। अत: भीम ने अपना विशाल रूप धारण कर दो प

नंदा देवी राज जात यात्रा

तीन सप्ताह तक चलने वाली नंदा देवी राज जात उत्तराखंड में   त्योहार के रूप में मनाये जाने वाली तीर्थ यात्रा है। समूचे गढ़वाल और कुमाऊं डिवीजन के साथ ही भारत के अन्य हिस्सों और दुनिया भर से लोग नंदादेवी राज जात यात्रा में भाग लेते हैं। मोली में , नंदा देवी राज जात यात्रा 12 साल में एक बार आयोजित की जाती है। जात ( यात्रा ) कर्णप्रयाग के निकट नौटी गांव से शुरू होती है और चार सींग वाले भेड़ जिसको खाडू कहा जाता है , के साथ रूपकुंड और हेमकुंड तक की ऊंचाई तक जा समाप्त होती है। हवन-यज्ञ आदि होने के बाद खाडू को गहने पहना कर सजाया जाता है , और अन्य उपहार और भेंट के साथ छोड़ दिया जाता है | मान्यता है कि एक बार माँ नंदा अपने मायके आई थीं। लेकिन किन्हीं कारणों से वह 12 वर्ष तक ससुराल नहीं जा सकीं। बाद में उन्हें आदर-सत्कार के साथ ससुराल भेजा गया। यह राज जात यात्रा कर्णप्रयाग   से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौटी गांव से शुरू होती है। कंसुआ गांव के कुंवर समारोह का उद्घाटन करते हैं। एक किंवदंती यह है कि माँ नंदा देवी   ने अपने गांव   को भगवान शिव से रूठकर में छोड़ दिया