Char Dham Yatra |
चार धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है. अनेको लोग यात्रा के लिए अपने अपने घरो से प्रस्थान कर चुके है. कई लोगो के लिए चार धाम की यात्रा करना एक सुन्दर सपने के पुरे हो जाने जैसा है. सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि दुनियां के कई देशो से लोग चार धाम की यात्रा के लिए आते है. यहाँ की प्राकर्तिक सुन्दरता, प्राचीनता, और बर्फ से ढकी उत्तराखंड की पहाड़ियों के बीच बने चार धाम श्रधालुओं का मन मोह लेते है. लेकिन क्या आप जानते है चार धाम की यात्रा क्यों की जाती है? चार धाम कौन कौन से है? इन चारो धामों का निर्माण किसने करवाया? शायद कई लोग जो इन यात्रा को कर चुके है वे भी इसके इतिहास के बारे में उतना नहीं जानते. तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको चार धाम की यात्रा के बारे में बताते है.
चारो धाम के नाम
हिन्दू पुराणों के अनुसार बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम को चार धामों में गिना जाता है. इन धार्मिक स्थलों की यात्रा को चार धाम यात्रा कहा जाता था. लेकिन आज आप उत्तराखंड की जिस चार धाम यात्रा के बारे में जानते है असल में वह छोटी चार धाम यात्रा है. इस यात्रा में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल है. चुकिं यह चारो स्थल उत्तराखंड में ही स्थित है इसलिए सुलभता और प्रचार के उपरांत इन्हें ही चार धामों में गिना जाता है. लेकिन वास्तविक्ता में इनमे से सिर्फ बद्रीनाथ ही चार धाम यात्रा में से एक है
बद्रीनाथ मंदिर
Badrinath Temple |
केदारनाथ मंदिर
Kedarnath Temple |
गंगोत्री
Gangotri |
यमुनोत्री
यमुनोत्री उत्तर के चार धामों मे से एक प्रमुख धाम है | यमुना नदी को सूर्य की पुत्री बताया गया है इसी कारण इसका ने नाम सूर्यपुत्री भी है पास में ही कालिंदी पर्वत जहा से यमुना झील के रूप में निकलती है | यहा पानी साफ़ और बर्फ से बना हुआ है गंगोत्री की तरह ही यहा भी कपाट गर्मियों में खुल कर सर्दियों में बंद कर दिए जाते है यमुनोत्री मंदिर का निर्माण टिहरी के राजा महाराजा प्रतापशाह ने बनवाया थान मंदिर में काला संगमरमर है
चार धाम यात्रा मैप
Yamunotri |
चार धाम यात्रा मैप
चार धाम की यात्रा एव दर्शन ! बद्रीनाथ, केदारनाथ , गंगोत्री, यमनोत्री |
very important information from the blog and the writer of post and also i got the tour info from the blog which are very attractive and fantastic Tempo Traveller, Golden Triangle Tour Packages, Chardham Yatra Tour Packages, Places to Visit in Delhi, Amarnath Yatra Tour Packages, Same Day Agra Tour Packages, Golden Triangle Tours, Leh Ladakh Tour Tour Packages Tempo Traveller Hire in Delhi Tempo Traveller on rent , Chardham Tour Packages , Chardham Yatra
ReplyDeletereally interesting post you have share. i am planning for making visit to gangotri and yamunotri tour please suggest me all the package details.
ReplyDeletethanks in advance
Ok sure sir kindly let me know the total no of pax??? Where you start your yatra ex Delhi or ex haridwar.hotels category ect.So that we will make your tour plan and cost accordingly.
DeleteAlso send your mail id