वेसे अक्सर हमे अचानक से अपनी जमीन की
खाता खतोनी की जरुरत पड़ जाती है तो तहसील के चक्कर काटने से पहले ये पोस्ट जरूर
पढ़े... इंडिया अब ऑनलाइन हो रहा है... डिजिटल इंडिया...
अक्सर जब कभी खाता खतोनी की जरुरत पड़ती है
तो हमे अपना सारा काम छोड़ के तहसील के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं... पर अब जब हर काम
ऑनलाइन होने लगा है तो ये काम क्यों नहीं...
अब इसे भी ऑनलाइन घर बैठे देखे या फिर खुद
इसकी डुप्लीकेट कॉपी निकाले काम चलने के लिए... बाद में तहसील से ओरिजिनल कॉपी ले
आना...
जैसे कि मैं उत्तराखंड से हूँ तो मैं उत्तराखंड
राज्य की ही वेबसाइट से डिटेल ले सकता हूँ... इसके लिए हमेwww.devbhoomi.uk.gov.in पर जाना है... Click here
अब आप उत्तरा खंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच
जायेंगे ।
वेबसाइट पर पहुंचकर आपको साइड बार में उपलब्ध ड्रॉप डाउन मेनू में से अपने जिले का नाम का चयन करना होगा। जिले का नाम सलेक्ट करने के पश्चात आपको अपनी तहसील के नाम का चयन करना होगा। और फिर नीचे उपलब्ध ओके बटन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप ओके बटन क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस नए पेज पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे। आप बाईं ओर एक बॉक्स देख सकते है जो जिला और तहसील कहते है अपनी पसंद के दो दर्ज करे जिन्हें आप देखना चाहते हैं और फिर ठीक पर हिट करें | आपको दूसरे पृष्ठ पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा | वह पृष्ठ इस तरह देखगा:
असल में, यहं वह जगह है जहां आपको तीन दिए गए प्रमाण-पत्रों को दर्ज करने की आवश्यकता है जैसे कि:
- जिला
- तहसील
- गाँव
तीनो का चयन करने और आगे बढ़ने के बाद, आपको इस तरह दिखने वाले किसी अन्य वेबपृष्ठ पर रीडायरेक्ट किया जाएगा :
आप इसे तीन अलग-अलग तरीकों से खोज सकते हैं जैसे कि:
- खसरा संख्या से
- खाता संख्या
- खाता धारक का नाम
जैसे ही आप अपनी खाता संख्या का चयन करेंगे। आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी। जिसमें इस खाता संख्या पर आपके गांव के जितने भी लोगों की जमीन रजिस्टर्ड होगी। उनका नाम दिखाई पड़ेगा। इसमें से आपको अपने नाम पर क्लिक करके अपने खाते से संबंधित विवरण को देख सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने उत्तराखंड Bhulekh Khasra Khatauni जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तराखंड खसरा खतौनी ऑनलाइन आप वीडियो में भी देख
सकते है
वेबसाइट पर पहुंचकर आपको साइड बार में उपलब्ध ड्रॉप डाउन मेनू में से अपने जिले का नाम का चयन करना होगा। जिले का नाम सलेक्ट करने के पश्चात आपको अपनी तहसील के नाम का चयन करना होगा। और फिर नीचे उपलब्ध ओके बटन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप ओके बटन क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस नए पेज पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे। आप बाईं ओर एक बॉक्स देख सकते है जो जिला और तहसील कहते है अपनी पसंद के दो दर्ज करे जिन्हें आप देखना चाहते हैं और फिर ठीक पर हिट करें | आपको दूसरे पृष्ठ पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा | वह पृष्ठ इस तरह देखगा:
असल में, यहं वह जगह है जहां आपको तीन दिए गए प्रमाण-पत्रों को दर्ज करने की आवश्यकता है जैसे कि:
तीनो का चयन करने और आगे बढ़ने के बाद, आपको इस तरह दिखने वाले किसी अन्य वेबपृष्ठ पर रीडायरेक्ट किया जाएगा :
- जिला
- तहसील
- गाँव
तीनो का चयन करने और आगे बढ़ने के बाद, आपको इस तरह दिखने वाले किसी अन्य वेबपृष्ठ पर रीडायरेक्ट किया जाएगा :
आप इसे तीन अलग-अलग तरीकों से खोज सकते हैं जैसे कि:
- खसरा संख्या से
- खाता संख्या
- खाता धारक का नाम
जैसे ही आप अपनी खाता संख्या का चयन करेंगे। आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी। जिसमें इस खाता संख्या पर आपके गांव के जितने भी लोगों की जमीन रजिस्टर्ड होगी। उनका नाम दिखाई पड़ेगा। इसमें से आपको अपने नाम पर क्लिक करके अपने खाते से संबंधित विवरण को देख सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने उत्तराखंड Bhulekh Khasra Khatauni जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
Mere katha kathoni nahi aarahi hai
ReplyDeleteNEED TO DETAIL BAGESHWER DIDT
ReplyDelete