आप अपने गांव मे हुए सभी कार्यो की जानकारी देख सकते है किस काम मे कितना पैसा खर्च हुआ। सभी जानकारियां सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट पे उपलब्ध करा दी है बस हमें उन्हें जानने की जरूरत है, यदि हर गांव के सिर्फ 2-3 युवा ही इस जानकारी को अपने गांव के लोगो को बताने लगे, समझ लो 50% भ्रष्टाचार तो ऐसे ही कम हो जाएगा। यदि किसी ग्राम प्रधान द्वारा उच्चस्तर और गाँव की आवश्यकता को देखते कार्य किया गया है तो इन कार्यों को सराहा भी जायगा। इसलिए आपसे गुजारिश है कि आप अपने गांव में वर्ष 2016-17, 2017-18 मे हुए कार्यो को जरूर देखें और इस लिंक को देश के हर गांव तक भेजने की कोशिश करे।
नीचे लिंक पर क्लिक करें और जवाब आपके सामने:-
Click here -http://www.planningonline.gov.in/ReportData.do…
Comments
Post a Comment
Thank you for comments